यूपी में छठे चरण का चुनाव सम्पन्न,पांच बजे तक 53. 31%मतदान

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love

लखनऊ,तीन मार्च (ए)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान आज प्रात: 7 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे संपन्न हुआ। शाम 5 बजे तक 53.31% मतदान हुआ। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने दी है।उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए 10 जिलों की 57 सीटों पर कड़ी सुरक्षा में आज मतदान सम्पन्न हो गया । इस चरण में हाई प्रोफाइल गोरखपुर सदर सीट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, कुशीनगर के तमकुहीराज सीट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और भाजपा छोड़कर सपा में शामिल होने वाले फाजिलनगर सीट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की परीक्षा होगी। वर्ष 2017 के पिछले विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल के इन 10 जिलों में 56.52 प्रतिशत मतदान हुआ था। चुनाव के पहले पांच चरणों में 2017 के चुनाव के मुकाबले मतदान प्रतिशत में गिरावट दर्ज की गई है।