विरोध के बावजूद बढ़ा बिजली का दाम

राष्ट्रीय
Spread the love

चेन्नई, 10 सितंबर (ए) विभिन्न राजनीतिक दलों के विरोध के बावजूद तमिलनाडु जेनेरेशन एंड डिस्ट्रिब्यूशन कॉरपोरेशन लिमिटेड ने राज्य में शनिवार से बिजली के नये दर लागू कर दिए।

बिजली की इस नयी दर/कीमत को तमिलनाडु बिजली निशमक आयोग (टीएनईआरसी) ने अनुमति दी है। हालांकि, इसमें घरेलू, किराएदारों, वृद्धाश्रमों और बुनकरों को 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने की योजना को बरकरार रखा गया है।

नयी दरों के अनुसार, घरेलू उपभोक्तओं को पहले 500 यूनिट तक के लिए पहले के 3 रुपये प्रति यूनिट का भुगतान करना होता था, लेकिन अब दो महीने में 400 यूनिट के लिए 4.50 रुपये प्रति यूनिट, 401 से 500 यूनिट के लिए 6.50 रुपये प्रति यूनिट और 501 से 600 यूनिट तक के लिए आठ रुपये प्रति यूनिट का भुगतान करना होगा।

नयी दर के अनुसार, 601 से 800 यूनिट तक के लिए बिजली की नयी दर 9 रुपये प्रति यूनिट होगी, 801 से 1,000 यूनिट के लिए यह 10 रुपये प्रति यूनिट और 1,000 यूनिट से ज्यादा खर्च होने पर यह 11 रुपये प्रति यूनिट होगी।

नियामक संस्था ने कहा कि छोटे अपार्टमेंट में बिजली और मोटर पंप के लिए सामान्य आपूर्ति और निजी अपार्टमेंट के लिए अतिरिक्त कनेक्शन लेने पर नयी श्रेणी एलटी-आईडी के तहत 8 रुपये प्रति यूनिट का दर तय किया गया है।

बड़े उपभोक्ताओं जैसे… उद्योगों, फैक्टरियों, आईटी कंपनियों, सरकारी शिक्षण संस्थानों, सरकारी अस्पतालों, रेलवे स्टेशन, सीएमआरएल, लिफ्ट इरिगेशन सोसायटियों, निजी शिक्षण संस्थानों और निर्माण गतिविधियों के लिए बिजली दर को 6.50 रुपये प्रति यूनिट से बढ़ाकर 12 रुपये प्रति यूनिट कर दिया गया है।