फरीदाबाद: 19 सितंबर (ए)) हरियाणा के फरीदाबाद में 28 वर्षीय एक युवक की उसके पिता और दो भाइयों ने कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने घटना को आत्महत्या के रूप में पेश करने की कोशिश की।
पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान कृष्णा, जबकि आरोपी पिता की पहचान धनीराम और भाइयों की पहचान सुदामा और सूरज के रूप में की गई है।थाना आदर्श नगर में तैनात उप निरीक्षक व जांच अधिकारी तुषाकांत शर्मा ने बताया की 28 वर्षीय कृष्णा मेहनत मजदूरी करता था और वह शराब पीने का आदी था। कृष्ण का पिता धनीराम हलवाई का काम करता है। उसके दो भाई सुदामा और सूरज वह भी मजदूरी करते हैं।पुलिस के अनुसार, 15 तारीख को कृष्णा ने शराब पी थी। तब धनीराम ने सुदामा और सूरज के साथ मिलकर कृष्णा के साथ मारपीट की थी। इस घटना में वह मर गया। इन तीनों ने मिलकर उसे फांसी पर लटका दिया और पुलिस को सूचना दी कि कृष्णा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।पुलिस ने आत्महत्या का मामला जानकर अपनी कार्रवाई करके 17 सितंबर को मृतक का बादशाह खान अस्पताल में पोस्टमार्टम करा दिया। उनके आस-पास रहने वाले लोगों ने और जांच अधिकारी उप निरीक्षक तुषाकांत शर्मा को बताया कि कृष्ण ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी हत्या की गई है।पुलिस ने पड़ोसियों की बात को सत्य मानते हुए तीनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी का कहना है कि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है। इसलिए अभी तक तीनों में से किसी भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।