महाराष्ट्र में करंट लगने से दो बंदरों की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love

ठाणे, सात दिसंबर (ए) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सोमवार की सुबह बिजली के तार की चपेट में आने पर करंट लगने से दो बंदरों की मौत हो गयी । नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि यह घटना वागले इस्टेट के राम नगर में सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुई जब दोनों बंदर बिजली के खंभों पर चढ़ रहे थे।

उन्होंने बताया कि बंदर तारों की चपेट में आ गये और करंट लगने से उनकी मौत तो गयी ।

राम नगर इलाका संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के पास स्थित है जहां से वन्य जीव कभी-कभी आवासीय इलाकों में घुस जाते हैं ।