पांच आईपीएस अफसरों का हुआ तबादला

पटना बिहार
Spread the love

पटना,14 जुलाई (ए)। बिहार सरकार ने 2 जिलों के एसपी को हटाने के बाद 5 एसपी (SP) को नए जगह पर पदस्थापित किया है। पटना ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्रा को औरंगाबाद का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वहीं पटना मध्य के एसपी विनय तिवारी को भोजपुर का एसपी बनाया गया है। पटना लॉ एँड ऑर्डर के एएसपी स्वर्ण प्रभात को भागलपुर का सिटी एसपी बनाया गया है। दानापुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनीत कुमार को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पद पर पदस्थापित किया गया है। बाढ़ के SDPO अंबरीश राहुल को पटना सिटी एसपी मध्य के पद पर पदस्थापित किया गया है। गौरतलब है कि बिहार सरकार ने बुधवार को 2 जिलों के एसपी को हटा दिया था। भोजपुर के एसपी राकेश कुमार दुबे और औरंगाबाद एसपी सुधीर कुमार पोरिका को पुलिस मुख्यालय में योगदान का आदेश जारी किया गया था। शाम में इन दोनों जिलों के अलावा पांच जगहों पर नए एसपी की तैनाती की अधिसूचना जारी कर दी गई।