मुठभेड़ के दौरान घायल दो इनामियां पशु तस्करों सहित चार अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश गाजीपुर
Spread the love

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, दुल्लहपुर थाना पुलिस ने पन्द्रह पन्द्रह हजार रुपए के पुरस्कार घोषित पशु तस्करों को दौराने मुठभेड़ घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया।
बताते चलें कि 11 मार्च 2023 को स्वाट टीम व थाना दुल्लहपुर की संयुक्त टीम द्वारा अमारी गेट पर चेकिंग की जा रही थी। रात करीब 10:50 बजे चीता-02 द्वारा थानाध्यक्ष दुल्लहपुर को सूचना दी गई कि भुडकुडा की तरफ से एक पिक अप सफेद रंग की तेज रफ्तार से जा रही है जिस पर गोवंशी जानवर लदे हुए हैं। इस सूचना पर संयुक्त टीम द्वारा उस पिकअप को रोकने का प्रयास किया गया तो पिकअप पर सवार व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भाग निकलने का प्रयास किया। जिसकी घेराबंदी व पीछा किया गया तो धर्मागत इंटर कॉलेज के सामने पिकअप सवार व रेकी कर रहे पल्सर बाइक सवार पशु तस्करों द्वारा पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग की गई। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा भी फायरिंग की गई जिसमें पिकअप में सवार तस्कर तथा रेकी कर रहे पल्सर सवार पीछे बैठे पशु तस्कर के पैर में गोली लगी तथा मौके से भाग रहे पिकअप व पल्सर चालकों को घेर घार कर पकड़ लिया गया। घायलों को जिला चिकित्सालय इलाज हेतु रवाना किया गया मौके से पशु तस्करों के पास से चार तमंचा 315 बोर, 4 खोखा कारतूस 315 बोर ,व 06 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। वहीं पिकअप तथा पिकअप के अंदर से कुल 8 गोवंश तथा पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्तों में खुर्शीद खान पुत्र स्वर्गीय गामा का उम्र करीब 44 वर्ष पता नोनहरा थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर,राहुल चौहान पुत्र रामसुख उम्र करीब 23 वर्ष पता आनापुर सरया थाना करंडा जनपद गाजीपुर के साथ ही गिरफ्तार अन्य अभियुक्तों में चंदन यादव पुत्र रामभरोस यादव बता बड़ागांव थाना सादात जनपद गाजीपुर व योगेश यादव पुत्र हरेंद्र यादव उम्र करीब 21 वर्ष, पता – पारा थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर रहे।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी में जूटी रही।