कंपनी मालिक समेत दो का अपहरण कर दो करोड़ की फिरौती मांगने के आरोप में चार गिरफ्तार राष्ट्रीय March 3, 2025March 3, 2025Asia News ServiceSpread the loveबागपत (उप्र): तीन मार्च (ए) बागपत जिले की पुलिस ने नोएडा के एक कंपनी मालिक समेत दो लोगों के अपहरण के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।