कंटेनर और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत

आगरा उत्तर प्रदेश
Spread the love

आगरा: पांच अक्टूबर (ए)) उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक कंटेनर और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि सिकंदरा थाना क्षेत्र स्थित मथुरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुनकता के पास आगरा से मथुरा की ओर जा रहे एक कंटेनर और सामने से आ रहे ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई जिससे कंटेनर चालक विजेंद्र (45) और रीमा (35) नामक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई।पुलिस ने कहा कि इस घटना में एक अन्य व्यक्ति घायल भी हुआ है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त किया है।