तीन करोड़ की अवैध हेरोइन संग चार तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश गाजीपुर
Spread the love

गाजीपुर,07 जनवरी (ए)। थाना कोतवाली सदर पुलिस ने चार शातिर हेरोईन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन किलो ग्राम अवैध हेरोईन व तीन बाल्टियों में भरा 15 किलो ग्राम क्रुड आयल बरामद किया है।जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 3 करोड़ रूपये है।जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 3 करोड़ रूपये है।
उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने अपने कार्यालय में पत्र प्रतिनिधियों को दी।
बताया गया कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान व वाँछित अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में, प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार मौर्या मय हमराह के मेला मैदान लंका थाना कोतवाली गेट नं. तीन के सामने संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग कर रहे थे।
वहीं चौकी प्रभारी गोराबाजार उपनिरीक्षक अरूण कुमार मिश्र मय हमराह तथा स्वाट टीम प्रभारी उपनिरीक्षक राकेश कुमार सिंह मय टीम आ गये। उसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि दो चार पहिया वाहन जाइलो नं. यूपी 61 यू 4047 व स्विफ्ट डिजायर नं. यूपी 61 एडी 8955 में सवार दो- दो व्यक्ति जो नशील पदार्थ के अवैध व्यापार मे संलिप्त हैं, जंगीपुर की तरफ से आ रहे हैं। वे जमानियां मोड़ होते हुए निकलेंगे। उनके पास अवैध नशीला पदार्थ हेरोईन व अफीम से हेरोईन बनाने के अवैध रासायनिक पदार्थ भी है।
इस सूचना पर कानूनी प्रावधानों का पालन करते हुए क्षेत्राधिकारी नगर ओजस्वी चावला को अवगत कराते हुए, मौके पर उपस्थित पुलिस बल को मकसद से अवगत कराया गया तथा क्षेत्राधिकारी नगर के मय हमराहीगण के आने पर पुलिस कर्मियों को व मुखबिर को साथ लेकर बिलैचियां तिराहे पर पहुंच कर,जंगीपुर की तरफ से आ रहे चार पहिया वाहनों की चेकिगं किया जाने लगा। मुखबिर द्वारा बताये गये नम्बरो के आधार पर चार पहिया वाहनों को रोका गया तथा दोनों वाहनों में बैठे चार व्यक्तियों को वाहन से बाहर निकालते हुए अपनी गिरफ्त में ले लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में जैनेन्द्र प्रताप उर्फ मुन्ना पुत्र स्व. रामनाथ राम नि0 बबेड़ी थाना कोतवाली गाजीपुर, विनय कुमार उर्फ बिट्टी पुत्र स्व. राम प्रसाद निवासी चकफरीद थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर, प्रेमचन्द भारती पुत्र गिरधारी राम निवासी सकरताली थाना कोतवाली गाजीपुर व अमित कुमार मिश्र उर्फ सोनू पुत्र रमाशंकर मिश्र निवासी देवतली कला थाना जफराबाद जनपद जौनपुर रहे। पकड़े गये चारो अपराधियों के पास से प्लास्टिक की सफेद पन्नी में क्रमशः 900 ग्राम, 600 ग्राम, 700 ग्राम व 800 ग्राम कुल 03 किग्रा0 नाजायज नशीला पदार्थ हेरोइन (कच्चा माल क्रूड) व सफेद नीले रंग की प्लास्टिक की 03 बाल्टीयो मे प्रत्येक मे 05- 05 किग्रा केमिकल कुल 15 किलो ग्राम कूड आयल बरामद किया गया। जमा तलाशी से नगद 1130/- रूपये , 06 अदद मोबाईल (02 की-पैड व 04 एन्ड्रायड मोबाईल) तथा दो चार पहिया वाहन ( यूपी 61 यू 4047 महिन्द्रा जाइलो व यूपी 61 एडी 8955 स्वीफ्ट डिजायर बरामद हुआ। बरामद हेरोईन की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 3 करोड़ रूपये बतायी गई है। गिरफ्तार जैनेन्द्र प्रताप व प्रेमचन्द भारती पर तीन तीन तथा विनय कुमार व अमित कुमार मिश्र
पर एक एक मुकदमें दर्ज हैं।
पुलिस टीम के उत्साह वर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सदर विमलेश कुमार मौर्या,उपनिरीक्षक राकेश कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम/ सर्विलांस प्रभारी गाजीपुर,उपनिरीक्षक अरूण कुमार मिश्र चौकी प्रभारी गोराबाजार थाना कोतवाली सदर,उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह चौकी प्रभारी लोटन इमली थाना कोतवाली सदर, मुख्य आरक्षीगण प्रेम शंकर सिंह स्वाट टीम, संजय पटेल सर्विलांस सेल, संजय रजावत स्वाट टीम तथा अमित सिंह स्वाट टीम और आरक्षीगण संजय प्रसाद व दिनेश कुमार, सर्विलांस सेल, प्रमोद कुमार स्वाट टीम, रवीश कुमार मौर्या, गोविन्द सिंह, कृष्णमुरारी मल्ल, हरेन्द्र यादव, विकास तिवारी व रोशन कुमार थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर शामिल रहे।