एक लाख का इनामी बदमाश कालिया पुलिस मुठभेड़ में ढेर

उत्तर प्रदेश झांसी
Spread the love

लखनऊ -झांसी,18 नवंबर (ए) । यूपी के झांसी जिले के मऊरानीपुर इलाके में शनिवार को उत्तर प्रदेश की विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के साथ मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी एक अपराधी ढेर हो गया।.

एसटीएफ ने बयान जारी कर बताया कि मृतक अपराधी की पहचान राशिद कालिया (45) के रूप में हुई है। मुठभेड़ के दौरान उसे पुलिस की गोली लग गई। .पुलिस ने बताया कि उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके खिलाफ कानपुर और झांसी में लूट, हत्या और हत्या के प्रयास समेत 13 मामले दर्ज हैं। इस मामले में अपर पुलिस महानिदेशक (कानपुर जोन) ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

उसके सीने में गोली लगी थी। उसे मेडिकल कॉलेज में लाया गया। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वह कानपुर में 3 साल पहले हुई बसपा नेता पिंटू सेंगर की हत्या में वांटेड था। कालिया पर एक लाख का इनाम था।

राशिद पर कानपुर कमिश्नरेट के थानों में हत्या, लूट, डकैती के दो दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं। यूपी एसटीएफ काफी लंबे समय से इस चर्चित बदमाश के पीछे लगी हुई थी और उसकी तलाश कर रही थी।