नकली वर्दी पहनकर ठग लगा रहा था छात्रों को चूना, तभी–

बिहार वैशाली
Spread the love

हाजीपुर,07 फरवरी (ए)। बिहार के हाजीपुर में फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लोगों को चूना लगाने वाला एक ठग भीड़ के हत्थे चढ़ गया। पुलिस मुख्यालय के सामने ही छात्रों ने पुलिस की नकली वर्दी पहने एक ऐसे शख्स को पकड़ लिया जो कई छात्रों से नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी कर चुका था। रिपोर्ट के मुताबिक बिहार पुलिस में बहाली के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाला यह ठग कई जिलों के छात्रों से बहाली के नाम पर उगाही कर रहा था। पूर्णिया से हाजीपुर पहुंचे एक छात्र ने बताया की सदर अस्पताल में फर्जी मेडिकल कराने के बाद शक हुआ तो पुलिस मुख्यालय के गेट पर इस फर्जी पुलिसकर्मी को पकड़ लिया। पुलिस की पकड़े जाने के बाद पुलिस की वर्दी में मौजूद ठग से छात्रों ने कुछ सवाल पूछे तो वो सकपका गया और उसकी पोल खुल गई। जब इस मामले की खबर पुलिस को लगी तो नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और ठग को भीड़ के बीच से निकालकर थाने ले गई। अब पुलिस इस फर्जीवाड़े की जांच में जुटी है। फर्जी पुलिसकर्मी द्वारा ठगी का शिकार होने वाले छात्र ने बताया कि ठग ने उसे बिहार पुलिस के पार्सल विभाग में नौकरी का झांसा दिया था। पीड़ित छात्र के मुताबिक ठग ने उससे कहा था कि बड़े साहब से मिलने के बाद उसका काम हो जाएगा। इसके लिए ठग ने छात्र को क़्वार्टर मिलने का सपना भी दिखाया था। छात्र ने बताया कि ठग ने उसे कहा साहब पूजा करके आते है तो तुम्हे मिला देंगे तब तक तुम मेडिकल करवाओ, छात्र ने कहा, मुझे सदर अस्पताल ले गया और 4 हजार रुपये ऐंठ लिए। इसके बाद डाक्टर की फीस के नाम पर भी 3 हजार रुपये और ले लिया।