यहां ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों को पुलिस खिला रही चॉकलेट,जानें क्या है माजरा?

राष्ट्रीय
Spread the love

उदयपुर,24 सितम्बर (ए)। राजस्थान के उदयपुर शहर में ट्रैफिक नियमों की पालना करवाने के लिए पुलिस की गांधीगिरी की सब तरफ काफी चर्चा हो रही है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को पुलिस चौराहे पर रोक तो रही है, लेकिन चालान बनाने के बजाए पुलिस अधिकारी और ट्रैफिक पुलिस के जवान उन्हें चॉकलेट खिला रहे हैं, तो कभी फूल देकर नियमों की पालना की समझाइश कर रहे हैं। एडि.एसपी चन्द्रशील ठाकुर ने बताया कि यह अभियान 5 दिन तक चलेगा। बाइक पर तीन सवारियां बैठी होंगी, तो चौराहे पर यातायात पुलिस का जवान उन्हें रोकेगा, एक सवारी को उतार कर उसे चॉकलेट खिलाएंगे और नियमों का पालन करने के लिए समझाइश करेंगे। इसी प्रकार हेलमेट पहनने, चौराहे पर लगी ट्रेफिक लाइट नियम का उल्लंघन करने, आवश्यक दस्तावेज नहीं रखने, तेज स्पीड में वाहन चलाने, सीट बेल्ट नहीं लगाने सहित अन्य यातायात के नियमों की पालना नहीं करने फूल दे रहे हैं और नियमों का पालन करने की समझाइश कर रहे हैं। पांच दिन बाद भी अगर लोग यातायात नियमों की पालना नहीं करेंगे, तो उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जायेगी।