एक करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश गाजीपुर
Spread the love

गाजीपुर,09 जनवरी (ए)। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में स्वाट टीम व सदर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा तीन अन्तर्जनपदीय हेरोईन तस्करों क गिरफ्तारी कर उनके व कब्जे से 1124 ग्राम हेरोइन बरामद की गयी। बरामद हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 01 करोड़ रुपए बताई गई है। इसके साथ ही पुलिस टीम ने दो प्लास्टिक की बोतल में चार लीटर एसीटिल क्लोराइड व विक्री का 62,100 रुपया व एक स्कूटी भी बरामद की।
उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने अपने कार्यालय में पत्र प्रतिनिधियों को दी। बताया गया कि संयुक्त पुलिस टीम को यह सफलता मुखबीर की सूचना पर सोमवार को कोतवाली सदर क्षेत्र के जमानियां मोड़ के पास मिली। जमानियां मोड़ गाजीपुर के पास से पुलिस ने अभियुक्त गंगाराम पुत्र स्व. सूरज लाल निवासी नेवला थाना मसौली जिला बाराबंकी, मनोहर प्रसाद कसेरा पुत्र स्व. अन्नू प्रसाद कसेरा निवासी नवाबगंज थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर तथा सुधीर कुमार राय पुत्र स्व. विश्वनाथ राय निवासी बेटावर कला थाना जमानियां जिला गाजीपुर को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से कुल 1124 ग्राम हेरोइन (मादक पदार्थ), दो प्लास्टिक की बोतल में चार लीटर एसीटिल क्लोराइड व बिक्री का 62,100 रुपए व एक स्कूटी को कब्जे में ले लिया। अभियुक्तगणों के विरूद्ध सदर कोतवाली में अन्तर्गत धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया गया।
तस्करों की गिरफ्तारी कर बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली तेज बहादुर सिंह व निरीक्षक अपराध सुरेन्द्र नाथ सिंह, उपनिरीक्षक रामाश्रय राय प्रभारी स्वाट टीम मय टीम, उपनिरीक्षक सुनील तिवारी प्रभारी सर्विलास सेल, उपनिरीक्षक अमित कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी विश्वेरगंज थाना कोतवाली, उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह चौकी प्रभारी, गोराबाजार थाना कोतवाली तथा उपनिरीक्षक शिवाकान्त मिश्रा थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर शामिल रहे।