दूरदर्शन केंद्र के महिला टॉयलेट में मिला हिडन कैमरा, VIP भी बने शिकार, मचा हड़कंप

राष्ट्रीय
Spread the love


तिरुवनंतपुरम,11नवंबर (ए)। केरल के तिरुवनंतपुरम से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर दूरदर्शन केंद्र के महिला टॉयलेट में हिडन कैमरा मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने इस घटना को छुपाने की कोशिश की। उन्हें डर था कहीं दूरदर्शन में आने वाले वीआईपी गेस्ट और महिला स्टाफ पर इसका असर ने पड़े। लेकिन मलयालम इंडिया टुडे ने जब इस घटना की रिपोर्ट छापी तो दूरदर्शन के अधिकारियों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया।
अधिकारियों का कहना है कि जिसने इस मोबाइल कैमरा टॉयलेट में छुपाया था। उसे तत्काल ही नौकरी से निकाल दिया गया है। आरोपी ने दूरदर्शन केंद्र के मुख्य स्टूडियो के पास बने शौचालय में कैमरा लगाया था। जिस टॉयलेट में कैमरे को छुपाया गया था उसका इस्तेमाल वीआईपी गेस्ट और सेंटर का स्टाफ करता है। बताया जा रहा है कि शुरुआत में इस मामले को ऐसे ही छोड़ दिया था। यह जानते हुए भी कि इस टॉयलेट को कई वीआईपी और स्टाफ इस्तेमाल करते हैं।
जब यह मामला हाइलाइट होने लगा तब अधिकारियों ने इस गंभीर आपराधिक मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई। बता दें कि कई फिल्मी सितारें, राजनेता, कलाकार और छात्र, छात्राएं सहित समाज के विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियां विशेष अतिथि के रूप में दूरदर्शन के तिरुवनंतपुरम केंद्र में आती रहती हैं। कई लोग चैनल पर विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए स्टूडियो आते हैं। यह घटना दूरदर्शन द्वारा आमंत्रित सभी लोगों की निजता के लिए चिंता का विषय है।
इस मामले को सबसे पहले दूरदर्शन की महिला समिति और अनुशासन समिति ने देखा। कमेटी में दूरदर्शन केंद्र के आला अधिकारी शामिल हैं। कई कर्मचारियों ने समितियों के समक्ष शिकायतें दर्ज कराई हैं। जांच के दौरान पता चला कि टॉयलेट के अंदर मोबाइल कैमरे की जानकारी एक महिला को पहली बार मिली। समिति ने कैमरे की फुटेज को जब्त कर लिया है।

शौचालय में रविवार को कैमरा मिला था लेकिन दूरदर्शन के अधिकारियों ने बुधवार को इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।