कितने करोड़ में बेचा विधानसभा का टिकट,अकेले में बताऊंगा, अभी गिन भी नहीं पाया हूं…भाजपा सांसद का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश सीतापुर
Spread the love


सीतापुर, 09 फरवरी (ए)। यूपी के विधान सभा चुनाव में दांव आजमाने आए प्रत्याशियों की जुबानी जंग जारी है। सत्ता हो या विपक्ष सभी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। सियासी जंग में कई बार इन प्रत्याशियों की जुबान भी फिसलती नजर आई। कोई बेतुके बयान दे बैठा तो किसी की बयानबाजी पर सियासत शुरू हो गई। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ओऔर वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें भाजपा सांसद निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा लगाए गए आरोपों का एक जनसभा में जवाब देते नजर आ रहे हैं। कार्यकर्ताओं के बीच भाजपा सांसद जनसभा को संबोधित ही कर रहे थे कि उनका किसी ने वीडियो बनाया और वायरल कर दिया, हालांकि वीडियो में किसी तरह की कोई आपत्तिजनक बातें नहीं बोली गई हैं।
मामला सीतापुर जिले का है। यहां से भाजपा ने राकेश राठौर गुरुजी को अपना उम्मीदवार बनाया है। राकेश राठौर गुरुजी का टिकट फाइनल होने के बाद से ही बागी निर्दलीय प्रत्याशी साकेत मिश्रा कई तरह के आरोप लगा रहे थे। उन्होंने सांसद राकेश वर्मा पर भी कई तरह के आरोप लगाए थे। निर्दलीय प्रत्याशी ने पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाया था। इसके बाद सीतापुर सांसद राजेश वर्मा ने साकेत मिश्रा द्वारा लगाए गए आरोप का जवाब दिया। सांसद ने भाजपा की एक जनसभा के दौरान कहा, आप हमारे ऊपर आरोप लगा रहे हैं कि हमने कितने करोड़ रुपये लेकर टिकट बंटवारे का काम किया है। आप बुद्धिजीवी लोग हैं, कभी अकेले में बताऊंगा कि मैंने कितने करोड़ रुपया लिया, अभी तो गिन भी नहीं पा रहा हूं।