लखनऊ में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे अनैतिक धंधे में हाफ के दो व फुल मसाज के दस हजार तक तय होता था रेट

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ,14 फरवरी (ए)। यूपी की  राजधानी लखनऊ में पुलिस ने शनिवार शाम इंदिरानगर और गाजीपुर क्षेत्र के पॉश इलाके में संचालित छह सैलून और स्पा सेंटर में छापेमारी के दौरान बरामद डायरी व मोबाइल फोन की जांच में कई तथ्य सामने आये है इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है।  दबिश में शामिल अधिकारियों ने बताया कि स्पा सेंटर से आम लोगों के मोबाइल पर पहले एक मैसेज किया जाता था। कभी-कभार मिस कॉल भी यह लोग देती थीं। इसके बाद जब ग्राहक का फोन आता तो मसाज के दो हजार रुपये तय होते थे। इसके बाद आगे की सुविधा के लिए तीन से पांच और आठ से 10 हजार तक की युवतियों के रेट तय होते थे। स्पा सेंटर में ग्राहकों के पहुंचते ही कोड वर्ड में हाफ और फुल मसाज के रेट तय होते थे। हाफ के दो हजार रुपये और फुल के चार से पांच और छह से 10 हजार रुपये होते हैं। छापेमारी के दौरान यह मामला सामने आया कि सैलून और स्पा सेंटरों की आड़ में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। पुलिस ने छापेमारी कर कर्मचारियों समेत आपत्तिजनक स्थिति में मिले  15 युवक और 20 युवतियोंं को गिरफ्तार किया था।  मौके से 2.58 लाख रुपये, दर्जनों मोबाइल फोन और दवाइयां, भारी मात्रा में आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गई हैं। एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह ने बताया कि सभी पकड़े गए लोगों और संचालकों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही हुई है। फरार संचालक आयुष समेत अन्य की तलाश की जा रही है। जबकि ‘द माउंटेन सैलून’ की महिला संचालिका पुलिस गिरफ्त में है। पकड़ी गई लड़कियां लखनऊ समेत पड़ोसी जिलों की हैं। वहीं, सभी लड़के लखनऊ निवासी ही हैं। पुलिस ने
अमाया हेवन, सैलून एंड स्पा सेंटर (ईश्वरपुरी सेक्टर 12) जस्ट हेवन सैलून एंड स्पा सेंटर (ओम प्लाजा इंदिरानगर सेक्टर 19) द माउंटेन सैलून एंड स्पा सेंटर (ओम प्लाजा इंदिरानगर सेक्टर 19)
इंदिरानगर क्षेत्र में छापेमारी की । एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह के निर्देशन में एसीपी महानगर योगेश कुमार, इंस्पेक्टर इंदिरानगर अजय त्रिपाठी, इंस्पेक्टर गाजीपुर प्रशांत मिश्रा, इंस्पेक्टर गुडंबा फरीद अहमद, इंस्पेक्टर विकासनगर और महिला पुलिस समेत आठ टीमों ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान इंदिरानगर स्थित स्टालिश सैलून एंड स्पा सेंटर, ब्यूटी एंड माइंड, गाजीपुर के जस्ट हेवन और द माउंटेन में मैनेजर और कर्मचारियों ने पुलिस को रौब में लेने की कोशिश की। ऊंची पहुंच का हवाला दिया। पुलिस को धमकाने का प्रयास किया। इसके बाद भारी पुलिस बल मंगाकर सभी को पुलिस अधिकारियों ने डपटा और आनन फानन गाड़ी में बैठाकर थाने ले जाया गया। एडीसीपी ने स्पा से रजिस्टर जब्त किए। इसमें बहुत से लोगों के नंबर और नाम मिले हैं। इसके अलावा मोबाइल में भी लोगों के नंबर हैं। पूरा डाटा इकट्ठा किया जा रहा है। साथ ही खंगाला जा रहा है कि किन लोगों का यहां आना जाना था। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है।  दबिश में शामिल अधिकारियों ने बताया कि स्पा सेंटर से आम लोगों के मोबाइल पर पहले एक मैसेज किया जाता था। कभी-कभार मिस कॉल भी यह लोग देती थीं। इसके बाद जब ग्राहक का फोन आता तो मसाज के दो हजार रुपये तय होते थे। इसके बाद आगे की सुविधा के लिए तीन से पांच और आठ से 10 हजार तक की युवतियों के रेट तय होते थे। स्पा सेंटर में ग्राहकों के पहुंचते ही कोड वर्ड में हाफ और फुल मसाज के रेट तय होते थे। हाफ के दो हजार रुपये और फुल के चार से पांच और छह से 10 हजार रुपये होते हैं। इसके बाद युवतियों के एलबम से फोटो दिखाई जाती थी। कुछ की मोबाइल से फोटो दिखाई जाती थी। इसके बाद उन्हें केबिन नुमा बने कमरे में युवतियों के साथ भेज दिया जाता था