रास में सभापति राधाकृष्णन ने किया सदस्यों से संसदीय मर्यादा की ‘लक्ष्मण रेखा’ का पालन करने का आग्रह राष्ट्रीय December 1, 2025December 1, 2025Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: एक दिसंबर (ए)) राज्यसभा के सभापति सी पी राधाकृष्णन ने सोमवार को उच्च सदन में अपने प्रथम संबोधन में सदस्यों से संविधान के प्रति निष्ठावान रहने और संसदीय आचरण की निर्धारित ‘लक्ष्मण रेखा’ का पालन करने की अपील की।