इस जिले में 24 दिन में 42 बच्चे निकले कोरोना संक्रमित, तीसरी लहर को लेकर अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य महकमा

उत्तर प्रदेश वाराणसी
Spread the love

वाराणसी,24 जून (ए)। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच यूपी के वाराणसी में 24 दिनों के भीतर 42 बच्चे संक्रमित मिले हैं। जिसको लेकर वाराणसी का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर आ गया है। देशभर में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ी है लेकिन इसके साथ ही तीसरी लहर की आशंका में भी आम आदमी घिरा है। वाराणसी में जिला प्रशासन लगातार तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों को मुकम्मल कर रहा है। सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों तक, बच्चों के आईसीयू और अन्य स्वास्थ्य संसाधन जुटाए जा रहे हैं। दूसरी लहर में बेहतरीन तरीके से कोविड मैनेजमेंट के लिए तारीफ बटोर चुके बनारस मॉडल ने तीसरी लहर के लिए एक जून से ही नया अभियान शुरू कर दिया था जिसके तहत रोज होने वाली कोरोना की जांच का 50 फीसदी शून्य से 18 साल के बच्चों के लिए रिजर्व किया गया। इसी के तहत बच्चों की रैंडम, सिमटम्स और कांट्रेक्ट ट्रेसिंग के तहत जांच की जा रही है। करीब 32500 से ज्यादा बच्चों की जांच में अब तक 42 बच्चे संक्रमित मिले हैं। संक्रमित मिले अधिकतर बच्चे होम आइसोलेशन में है तो कुछ का अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल पॉजीटिविटी रेट .03 फीसदी बताया जा रहा है।