रामपुर (उप्र): छह मार्च (ए) पूर्व सांसद एवं अभिनेत्री जया प्रदा चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़े दो मामलों में बयान दर्ज कराने के लिए बुधवार को उत्तर अभियोजन अधिकारी नीरज कुमार ने यहां बताया, ‘‘ पूर्व सांसद जया प्रदा अपने अधिवक्ताओं के साथ विशेष सांसद-विधायक अदालत के मजिस्ट्रेट शोभित बंसल के समक्ष उपस्थित हुईं और चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में अपना बयान दर्ज कराया। मामले की अगली सुनवाई 22 मार्च को होगी।’’प्रदेश के रामपुर जिले की विशेष सांसद-विधायक अदालत में पेश हुईं।
