मैरिज पैलेस में चल रहा था जिस्मफरोशी, अश्लील डांस पर बरसते थे नोट,10 महिलाओं और 66 पुरुषों का खेल ‘हुआ बेनकाब

राष्ट्रीय
Spread the love

मोहाली (पंजाब), 02 फरवरी (ए) । पंजाब के मोहाली जिले में बनूड़ के एक रेस्टोरेंट कम मैरिज पैलेस से रविवार को जुए और देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार 66 पुरुष और 10 महिलाओं को पुलिस ने मोहाली जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने 76 आरोपियों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। अदालत में आरोपियों का रिमांड लेने के लिए सरकारी वकील ने कई तर्क देते हुए कहा कि मैरिज पैलेस में काफी समय से यह धंधा चल रहा था। पुलिस ने जब छापा मारा तो आरोपी पैसे लगाकर जुआ खेल रहे थे और यहां पर ऑनलाइन जुआ भी चल रहा था। वहां पर मौजूद लड़कियां चंडीगढ़ में बिकने वाली शराब यहां पंजाब में परोस रही थीं। यहां अश्लील डांस कर रहीं लड़कियों पर पुरुष पैसे फेंक रहे थे। इसके साथ ही यहां पर देह व्यापार का कारोबार भी चल रहा था। इस सब को देखते हुए पुलिस ने अदालत में तर्क दिया है कि आरोपियों से पूछताछ की जानी है कि ऑनलाइन जुआ कितने देशों से जुड़ा है। आरोपी विदेश से हवाला के माध्यम से पैसे तो नहीं भेज रहे हैं।मौके पर मिली नौ लाख रुपये की राशि इस बात की ओर इशारा कर रही है कि उक्त पैसे को गैंगस्टरों तक पहुंचाने की कोशिश तो नहीं की जा रही है। अदालत ने सरकारी और बचाव पक्ष की दलील सुनने के बाद कुल 76 आरोपियों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। इस मौके पर अदालत में एसपी जसकीरत सिंह हीर समेत कई लोग मौजूद रहे।
जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम आरोपियों को दो बसों में बैठाकर अदालत में पेश करने लाई थी। बसों को सीधे अदालत के अंदर लाया गया था और इसके बाद आरोपियों को सीधा अदालत में पेश किया गया। पुलिस की टीम आरोपियों को लेकर देर शाम पहुंची थी। हालांकि मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस अधिकारी चुप्पी साधे हैं।