शिवाजी महाराज के खिलाफ टिप्पणी करने को लेकर पत्रकार प्रशांत कोरटकर गिरफ्तार राष्ट्रीय March 24, 2025March 24, 2025Asia News ServiceSpread the loveमुंबई: 24 मार्च (ए) महाराष्ट्र पुलिस ने सोमवार को कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज और उनके बेटे छत्रपति संभाजी के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में उसने नागपुर के पत्रकार प्रशांत कोरटकर को तेलंगाना से गिरफ्तार किया है।