लगन: कोरोना काल में फुटपाथ पर पढ़ाई कर भविष्य के सपने देख रहा नन्हा शिवा, मां पटरी पर लगाती है गुटखा-पान की दुकान

उत्तर प्रदेश प्रयागराज
Spread the love

प्रयागराज, 12 मई (ए)। कोरोना महामारी के बीच यूपी के प्रयागराज से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जहां फुटपाथ पर पेड़ की छांव में पढ़ाई कर रहे नन्हें शिवा की लगन व हौसले की हर कोई चर्चा कर रहा है । इसकी तस्वीर आज कल वायरल हो रही है। जानकारी के अनुसार शिवा की मां लक्ष्मी जायसवाल सीएमओ ऑफिस के पास स्टैनली रोड पर सड़क किनारे पान, गुटखा और मिनरल पानी का ठेला लगाती है। पिता की पांच साल पहले मौत हो चुकी है। बेली कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाली लक्ष्मी जायसवाल दिनभर दुकानदारी करती है तो शिवा मां के पास ही रहता है क्योंकि घर में कोई और देखभाल करने वाला नहीं है। आनंद मार्ग स्कूल में एलकेजी के छात्र छह वर्षीय शिवा को पॉलीथिन पर बैठकर पढ़ते हुए आते-जाते लोग देखते हैं तो तारीफ किए नहीं रह पाते। मां लक्ष्मी जायसवाल ने कभी स्कूल का मुंह नहीं देखा लेकिन वह चाहती है कि बेटा पढ़-लिखकर अफसर बने। शिवा को ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक दिव्यांग मनीष कुमार फुटपाथ पर ही पढ़ाते दिख जाते हैं। लक्ष्मी के पास स्मार्टफोन नहीं है इसलिए स्कूल का होमवर्क ट्यूटर मनीष के पास आता है