नौकरशाही में बड़ा फेरबदल, 58 वरिष्ठ अधिकारियों को नयी पदस्थापना

राष्ट्रीय
Spread the love

ईटानगर, 28 नवंबर (ए) अरुणाचल प्रदेश सरकार ने मंगलवार को नौकरशाही में बड़ा फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के दो तथा अरुणाचल प्रदेश सिविल सेवा (एपीसीएस) के 56 वरिष्ठ अधिकारियों की नयी पदस्थापना की। .

मुख्य सचिव धर्मेंद्र ने एक आदेश में कहा कि यह फेरबदल भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के निर्देशानुसार किया गया है।.सोमवार को जारी आदेश में कहा गया है कि लोगों की सुविधा के लिए दो आईएएस अधिकारियों तथा अरुणाचल प्रदेश सिविल सेवा (एपीसीएस) के 56 अधिकारियों को नयी पदस्थापना दी गई है।

विशेष स्वास्थ्य सचिव एचपी विवेक को लोअर सुबनसिरी के उपायुक्त के रूप में, जबकि विशेष शिक्षा सचिव इरा सिंघल को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के ‘विशेष कर्तव्य अधिकारी’ (ओएसडी) के रूप में तैनात किया गया।

‘अरुणाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड’ (एपीएसएसबी) के संयुक्त सचिव ड्यूली कामदुक को बोर्ड के अतिरिक्त सचिव के रूप में पदोन्नत किया गया, जबकि ‘भूमि प्रबंधन और उपभोक्ता मामलों’ के संयुक्त सचिव बीजे डुइया को विभाग के अतिरिक्त सचिव के रूप में पदोन्नत किया गया।

नयी दिल्ली अरुणाचल भवन के ‘उप स्थानीय आयुक्त’ संगीत दुबे को पदोन्नति देकर ‘अतिरिक्त स्थानीय आयुक्त’ बनाया गया है।

आदेश में कहा गया कि ट्यूटिंग के अतिरिक्त उपायुक्त स्टारली जमोह को नागरिक उड्डयन निदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया।