पराली जलाने के कुप्रभावों से किसानों को अवगत कराएं अधिकारी : आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश लखनऊ November 15, 2022November 15, 2022Asia News ServiceSpread the loveलखनऊ, 15 नवंबर (ए) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पराली जलने के कारण बढ़ रहे वायु प्रदूषण पर चिंता जताते हुए मंगलवार को संबंधित अधिकारियों से कहा कि पर्यावरण पर इसके प्रतिकूल प्रभावों से किसानों को अवगत कराएं।.