महाराष्ट्र में 2.4 करोड़ रुपये मूल्य का सोना चुराने के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

राष्ट्रीय
Spread the love

मुंबई: 23 दिसंबर (ए) दक्षिण मुंबई के गिरगांव स्थित एक कार्यालय से 2.40 करोड़ रुपये मूल्य का सोना चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी चंद्रभान पटेल (36) के रूप में हुई है।अधिकारी ने बताया, ‘यह घटना 18 दिसंबर को सामने आई जब 65 वर्षीय एक व्यापारी वी पी रोड पुलिस थाने पहुंचे और अपनी दुकान में चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार आरोपी मुख्य दरवाजा तोड़कर कार्यालय में घुसा और एक-एक किलोग्राम वजन की सोने की तीन छड़ें और कुछ नकदी चुरा ले गया।’’उन्होंने कहा, ‘जांच के बाद पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया जो सीपी टैंक इलाके में कपड़ा बेचता था। चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया गया।’