आय से अधिक संपत्ति मामले में करोड़पति क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love

भुवनेश्वर: 16 फरवरी (ए) ओडिशा के भ्रष्टाचार रोधी सतर्कता अधिकारियों ने शुक्रवार को आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) बसंत कुमार महापात्रा को गिरफ्तार कर लिया।

बृहस्पतिवार को सिलसिलेवार छापेमारी किए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।सतर्कता विभाग द्वारा जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि महापात्रा की संपत्तियों की पड़ताल के दौरान आय से अधिक संपत्ति का पता चला, जिसमें भुवनेश्वर में दो उच्च कीमत वाले फ्लैट और दो वाणिज्यिक शॉपिंग आउटलेट, भुवनेश्वर और बेंगलुरु शहरों के महंगे इलाकों में फ्लैट खरीदने के लिए रियल एस्टेट कारोबारियों को 2.23 करोड़ रुपये का अग्रिम भुगतान, 3.90 करोड़ रुपये से अधिक की जमा राशि, 590 ग्राम सोना, 1.16 लाख रुपये नकद आदि शामिल हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि महापात्रा संपत्तियों का संतोषजनक हिसाब नहीं दे सके, इसलिए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

सतर्कता अधिकारियों के एक दल ने बृहस्पतिवार को भुवनेश्वर (खुर्द जिला), बौध और गंजम जिलों में 10 स्थानों पर छापा मारा था।