राजस्थान के दो जिलों में 500 से ज्यादा बच्चे बीमार,कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अटकलें ?

राष्ट्रीय
Spread the love


जयपुर, 24 मई (ए)। देश में फैली कोरोना की दूसरी लहर से त्राहि-त्राहि मची हुई है। वहीं दूसरी ओर महामारी की तीसरी लहर भी जल्द आने की आशंका को लेकर लोग सहम उठे है। कहा जा रहा है कि इस लहर का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ेगा। इस बीच राजस्थान के दो जिलों दौसा एवं डुंगरपुर में 500 से ज्यादा बच्चों के बीमार होने की खबर ने खलबली मचा दी हैं। इसके चलते राज्य में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक देने की अटकलें लगाई जा रही हैं। 
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के दौसा और डूंगरपुर जिले में 500 से ज्यादा बच्चे बीमार हैं। उनमें कोरोना जैसे लक्षण नजर आए हैं। यह जानकारी मिलते ही राजस्थान में हाहाकार मच गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि राज्य में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट हो गई है।  बताया जा रहा है कि दौसा में सिकराय उपखंड के एक गांव की दो बच्चियां कोरोना जैसे लक्षणों से संक्रमित हैं। इन बच्चियों के पिता का निधन कोरोना संक्रमण के चलते हुआ था। माना जा रहा है कि पिता के बाद ये दोनों बच्चियां महामारी की चपेट में आ गईं। वहीं, दौसा में दो साल का एक बच्चा भी कोरोना संक्रमित मिला है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, सिर्फ दौसा में एक मई से 21 मई के तक 18 साल से कम उम्र के 341 बच्चे कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। उधर, डूंगरपुर में भी बच्चों के कोरोना संक्रमित होने के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं। डूंगरपुर में 12 मई से 22 मई तक 255 बच्चे संक्रमित हो चुके हैं।