यूपी में घटे कोरोना संक्रमण के नए मामले, 15,747 तक पहुँची संख्या

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ, 14 मई (ए)। उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए मामले तेजी से घट रहे हैं। पिछले दस दिनों से लगातार इनमें गिरावट आ रही है। कोरोना के नये मामले अब 15 हजार से अधिक तक आ गए हैं। वहीं कोरोना से हो रही मौतों के कारण चिंता बनी हुई है। शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 312 और मरीजों की मौत हो गई। इससे संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हजार 958 हो गई है।
अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में संक्रमण के 15,747 नए मामले सामने आए हैं। अब तक 15 लाख 96 हजार 628 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें 13 लाख 85 हजार 855 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। प्रसाद ने बताया कि पिछले 13 दिनों में राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1.17 लाख से अधिक की कमी आई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 से मुक्त होने की दर 86.8 प्रतिशत है।