भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए अगले पांच साल ‘सबसे बड़ा स्वर्णिम पल’: प्रधानमंत्री मोदी

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली, 15 अगस्त (ए) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आगामी पांच वर्षों को भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को साकार करने की दिशा में ‘सबसे बड़ा स्वर्णिम पल’ करार दिया और देशवासियों का आह्वान किया कि वे इस अवसर को न गंवाएं क्योंकि इस कालखंड में उठाए गए कदम आने वाले एक हजार साल के इतिहास का निर्माण करेंगे।.

लाल किले की प्राचीर से करीब 90 मिनट के राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में मोदी ने जहां प्रधानमंत्री के रूप में अपने दो कार्यकालों की उपलब्धियां गिनाईं वहीं भारत के बढ़ते वैश्विक कद का भी उल्लेख किया।.पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत अस्थिरता के युग से मुक्त हो गया है. 2014 में हम 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था थे. आज 140 करोड़ नागरिकों के प्रयासों से हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं. यह यूं ही नहीं हुआ. भ्रष्टाचार के जिस दानव ने देश को अपने चंगुल में जकड़ रखा था- हमने उसे रोका और एक मजबूत अर्थव्यवस्था बनाई.’ प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि वह अगले पांच सालों में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ताकत बनाकर रहेंगे.प्रधानमंत्री मोदी ने लगातार 10वीं बार लाल किले की प्राचीर से तिरंगा झंडा फहराया और देश को संबोधित किया. इस बार पीएम मोदी ने देश की जनता को देशवासियों की जगह परिवारजन कहकर संबोधित किया और 2024 में जीत का भी दावा किया. उन्होंने कहा कि अगले साल इसी लाल किले से तिरंगा फहराएंगे और जिन योजनाओं का शिलान्यास किया है उनका उद्घाटन भी करेंगे.