केरल में ओमीक्रोन के नौ और मामले सामने आए

राष्ट्रीय
Spread the love

तिरुनवंतपुरम, 22 दिसंबर (ए) केरल में बुधवार को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमण के नौ और मामले सामने आने के बाद ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 24 हो गई। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने यह जानकारी दी।

मंत्री ने कहा कि एर्नाकुलम पहुंचे छह लोग और तिरुवनंतपुरम पहुंचे तीन लोग वायरस से संक्रमित पाए गए।

एर्नाकुलम में संक्रमित पाए गए लोगों में से दो ब्रिटेन से हैं। इनमें से एक की आयु 18 और दूसरे की 47 वर्ष है। इसके अलावा तंजानिया की 43 वर्षीय महिला और 11 वर्षीय व्यक्ति, घाना की 44 वर्षीय महिला और आयरलैंड की 26 वर्षीय महिला एर्नाकुलम में संक्रमित पाए गए लोगों में शामिल हैं।

तिरुवनंतपुरम में संक्रमित मिले पति-पत्नी नाइजीरिया से आए हैं। इनमें से एक की आयु 54 वर्ष जबकि दूसरे की 52 वर्ष है। इसके अलावा ब्रिटेन से आई 51 वर्षीय महिला भी संक्रमित पाई गई है।