नर्स-डॉक्टर थप्पड़ मामला: डीएम ने एक को किया बर्खास्त,दूसरे को निलंबित

उत्तर प्रदेश रामपुर
Spread the love


रामपुर, 29 अप्रैल (ए)। कोरोना काल में उत्तर प्रदेश के रामपुर जिला अस्पताल मे गत दिनो स्टाफ नर्स एवं डॉक्टर के बीच हुई मारपीट व थप्पड़ मामले में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डाक्टर को सेवा से बर्खास्त कर दिया है और नर्स को निलंबित कर दिया है। गौरतलब है कि देश में कोरोना का कहर जारी है।भारत में हर दिन कोरोना के रिकॉर्ड नए मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना संकट के इस दौर में डॉक्टरों और नर्सों पर भी काफी दबाव हैं। वह कई-कई दिन तक अपने घर भी नहीं जा पाते। इन सबके के सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें डॉक्टर और नर्स के बीच हाथापाई हो रही है। बहस के बाद पहले नर्स ने डॉक्टर को थप्पड़ मारा, जवाब में डॉक्टर ने भी ऐसा ही किया। अब इस मामले में रामपुर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है। जांच के बाद डॉक्टर की सेवा समाप्ति के आदेश दिए गए हैं, नर्स को भी निलंबित किया गया है।