देश में कोरोना के आए एक लाख 32 हजार मामले, मौत का आंकड़ा इतने पर पहुँचा

राष्ट्रीय
Spread the love


नई दिल्ली, 04जून (ए)। देशभर में कोरोना वायरस के नए मामले लगातार घट रहे हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर देशभर में कोरोना वायरस के एक लाख चौतीस हजार से नीचे नए मामले सामने आए हैं। कोरोना संक्रमण से मौतों की संख्या अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। 
आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के कुल 1 लाख 32 हजार 3644 नए मामले दर्ज किेए गए हैं। आज जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में #COVID19 के 1,32,364 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,85,74,350 हुई। 2,713 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,40,702 हो गई है।

2,07,071 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,65,97,655 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 16,35,993 है।