ओवैसी को लगा तगड़ा झटका,एआईएमआईएम के 4 विधायक इस दल में हुए शामिल

पटना बिहार
Spread the love


पटना, 29 जून (ए)। बिहार में एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी को उद्धव ठाकरे जैसा झटका लगा है। पार्टी के पांच में चार विधायक राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गए हैं। इसी तरह की हालत ठाकरे की हुई है जिनकी शिवसेना के आधे से ज्यादा विधायक उनके ही मंत्री एकनाथ शिंदे तोड़कर तख्तापलट करने पर आमादा हैं। आरजेडी में शामिल हुए विधायकों में अररिया जिले की जोकीहाट विधानसभा सीट से विधायक शाहनवाज आलम, किशनगंज जिले की बहादुरगंज सीट से विधायक अंजर नईमी, कोचाधामन सीट से एमएलए मोहम्मद इजहार असफी, पूर्णिया जिले की बैसी सीट से विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहदम शामिल हैं। पूर्णिया के ही अमौर सीट से विधायक और एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ओवैसी के साथ बच गए हैं।
एआईएमआईएम के चारों विधायकों ने बुधवार को पटना में तेजस्वी यादव से मुलाकात कर पार्टी का दामन थामा। तेजस्वी ने चारों विधायकों के साथ विधानसभा स्पीकर से मुलाकात भी की। इन विधायकों के आने के बाद आरजेडी के कुल एमएलए की संख्या 80 पहुंच गई है। आरजेडी एक बार फिर बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। वहीं, बीजेपी 77 विधायकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।