पंचायत ने दी तालिबानी सजा, युवक से चटवाया थूक,…सामने आई यह वज़ह

राष्ट्रीय
Spread the love

समस्तीपुर,26 अक्टूबर (ए)। बिहार के समस्तीपुर जिले में पंचायत ने प्रेम करने पर एक जोड़े को तालिबानी सजा दी है। समस्तीपुर के विभूतिपुर में दूसरे धर्म की लड़की से प्यार करने पर पंचायत के लोगों ने पहले प्रेमी की पिटाई करने के बाद उससे माफीनामा लिया. इसके बाद उसे थूक चाटने की सजा सुना दी. बता दें कि विभूतिपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में दो साल पहले अलग-अलग धर्म के प्रेमी युगल के बीच मोबाइल के जरिए प्यार हो गया. दोनों के बीच नदीकियां बढ़ने लगी और उन्होंने साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं. इस बीच प्रेमी युगल ने अपना आशियाना बसाने के लिए घर से भागने का प्लान बना लिया. तय समय पर प्रेमिका ने युवक को फोन किया और अपना घर छोड़कर निकल गई. इसकी भनक प्रेमिका के घर वालों को लग गई. युगल प्रेमी को गांव के सीमावर्ती इलाके से परिजन और ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके बाद लोगों ने प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी गई. प्रेमी-प्रेमिका दोनों अलग-अलग धर्म से हैं. इसलिए गांव में दो गुटों के बीच तनाव पैदा हो गया. गांव में तनाव फैलने बाद कुछ बुद्धिजीवियों ने दोनों पक्षों के बीच पंचायत बुला कर मामले को शांत कराने की कोशिश की. बाद में पंचायत ने प्रेमी से माफीनामा लिखवाया. इसके साथ-साथ थूक चाटने की सजा सुनाई. इसके बाद प्रेमी को जबरन जमीन पर थूककर चाटने के लिए कहा गया. जब लड़के ने इस सजा को स्वीकार किया, तब जाकर मामला सुलझा. इसके बाद प्रेमी को चेतावनी देने के साथ उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया. इस मामले पर विभूतिपुर के थानाध्यक्ष एस के पाल ने कहा कि ऐसी कोई घटना उनके संज्ञान में नहीं है. अगर लिखित शिकायत मिलती है, तो वो कानूनी कार्रवाई करेंगे. वहीं, इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद समस्तीपुर के एसपी हृदयकांत ने विभूतिपुर थाने पहुंच कर मामले की पूरी जानकारी ली है. एसपी ने बताया कि कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसको लेकर कहा गया कि युवक को थूक चटवाया जा रहा है. इसकी जब जांच की गई तो पता चला कि ये वीडियो विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चकहबीब गांव का है. एसपी ने कहा कि पूरा मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर थाने में कोई भी लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. इसलिए चौकीदार के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है. वीडियो से पहचान करके कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. मामले के सामने आने के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने ट्वीट कर महागठबंधन सरकार पर सवाल खड़े किए।