यूपी के लखनऊ में आंतकी की सूचना के बाद पुलिस और ATS टीम ने इलाके को घेरा

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love

लखनऊ,11 जुलाई (ए)। यूपी की राजधानी लखनऊ में एक संदिग्ध आतंकी के छिपे होने की सूचना पर हरकत में आई यूपी एटीएस ने आसपास के मकानों को खाली करवाया है। जानकारी मिल रही हैं कि राजधानी लखनऊ के दुबग्गा के सीतबिहार कॉलोनी में एटीएस ने छापा मारा है। एटीएस को यहां पर संदिग्ध आतंकवादी छुपे होने की जानकारी मिली थी। एटीएस को काकोरी थाना क्षेत्र के दुबग्गा स्थित एक घर मे संदिग्ध लोगों के छिपे होने की सूचना मिली। मामले की पड़ताल के लिए एटीएस की टीम ने छापेमारी की है। टीम घर के अंदर मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है। एटीएस की टीम के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद है। मामले में एक को हिरासत में लिया गया है। प्रेशर कुकर बम बरामद होने की सूचना है। मिली जानकारी के अनुसार, एटीएस ने मलिहाबाद निवासी शाहिद के गैराज पर छापा मारा है। घर के अंदर वसीम नाम का युवक मौजूद है।