पटना: 29 सितंबर (ए) लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी की पुत्री शांभवी चौधरी ने जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर द्वारा सोमवार को चौधरी परिवार पर लगाए गए आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताते हुए उन्हें ‘‘निजी प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास’’ करार दिया।
प्रशांत किशोर ने हाल में संवाददाता सम्मेलन में अशोक चौधरी और शांभवी के पति के परिवार द्वारा संचालित ट्रस्ट पर गंभीर आरोप लगाए थे।इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शांभवी चौधरी ने कहा, ‘‘ये आरोप राजनीतिक रूप से प्रेरित हैं और चुनाव नजदीक आते ही इस तरह की बयानबाजी आम हो चुकी है, लेकिन इस बार मामला राजनीति से आगे बढ़कर हमारे परिवार पर निजी हमले का बन गया है।’’
उन्होंने कहा कि उनके ससुराल पक्ष को इस विवाद में घसीटना दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि ‘‘वे न तो किसी राजनीतिक पद पर हैं और न ही किसी ट्रस्ट के संचालन या सार्वजनिक गतिविधियों से जुड़े हैं।’’
सांसद ने इसे ‘‘निंदनीय व्यक्तिगत हमला’’ बताया और कहा कि परिवार की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले ऐसे आरोपों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा, ‘‘जनता सब देख रही है और समय आने पर जवाब देगी।’’