प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा, इस वजह से गई पीएम की कुर्सी

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love


लंदन, 07 जुलाई (ए)। बोरिस जॉनसन ने गुरुवार को ब्रिटिश प्रधानमंत्री के रूप में अपना इस्तीफा दे दिया। पिछले दिनों एक के बाद एक कई मंत्रियों के इस्तीफा देने के बाद बोरिस जॉनसन काफी दबाव में थे। इस्तीफे के बाद उन्होंने कहा कि नए नेता का चुनाव होने तक वह प्रधानमंत्री के पद पर बने रहेंगे। गृह मंत्री प्रीति पटेल सहित मंत्रिमंडल में प्रधानमंत्री के कई करीबी उनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे। पार्टी के पूर्व डिप्टी व्हिप क्रिस पिंचर की नियुक्ति और उनपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों का सही जवाब नहीं देने को लेकर मंगलवार को जॉनसन ने माफी मांगी थी। लेकिन उसके बावजूद उनके 50 से ज्यादा सहयोगी इस्तीफे दे चुके हैं।
पिंचर स्कैंडल अकेला नहीं है, इसके अलावा भी कई स्कैंडल हैं जिसके चलते बोरिस जॉनसन की कुर्सी गई है।