बम से उड़ाने की धमकी के बाद देशभर के हवाई अड्डों पर रेड अलर्ट

राष्ट्रीय
Spread the love

नई दिल्ली,10 अगस्त (ए)। देश की राजधानी दिल्ली में आतंकी संगठन अलकायदा द्वारा IGI हवाई अड्डा को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर 10 दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस बीच 10 अगस्त से 20 अगस्त तक हवाई अड्डा पर रेड अलर्ट जारी रहेगा। साथ ही हवाई अड्डा पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से एक नया दिशानिर्देश जारी किया जाएगा। एक राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल से बातचीत में बीजू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, भुवनेश्वर के निदेशक प्रभात रंजन बेऊरिया ने बताया कि आतंकी संगठन द्वारा धमकी मिलने के बाद 15 अगस्त के मद्देनजर देश के सभी हवाई अड्डों पर रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस बात को ध्यान में रखकर उच्च स्तरीय निर्देशन मिलने के बाद भुवनेश्वर हवाई अड्डा पर 10 दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही साथ रेड अलर्ट के दौरान हवाई अड्डा पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की जाएगी। हवाई अड्डा पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से एक नया दिशा निर्देश जारी किया जाएगा। हवाई अड्डा निदेशक ने विस्तार से बताया कि हवाई अड्डा पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। इस दौरान यात्रियों के लिए मीट एण्ड ग्रीट के नियम पर पाबंदी लगाई गई है साथ ही यात्रियों के लिए किसी भी प्रकार से वीआईपी पास जारी नहीं किया जाएगा। केवल टिकट धारक यात्रियों को ही हवाई अड्डा परिसर में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। इस बीच यात्रियों को थोड़ा परेशानी उठानी पड़ सकती है। हवाई अड्डा टर्मिनल के पास किसी भी व्यक्ति या यात्री को गाड़ी पार्क करने की अनुमति नहीं है। सुरक्षा कड़ी के मद्देनजर टर्मिनल से थोड़ा दूर गाड़ी पार्क करने का व्यवस्था किया जाएगा। हमारी कोशिश रहेगी कि यात्रियों को उन्हें कम से कम समस्या हो ताकि और सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखने में सफल हो सके।