मेदिनीनगर (झारखंड): तीन मई (ए)।)झारखंड के पलामू जिले में शनिवार को एक वाहन चालक द्वारा 15 वर्षीय किशोरी से कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी एक अर्थमूवर वाहन का चालक है, जिसकी घटना की जानकारी होने के बाद ग्रामीणों ने बुरी तरह पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।यह घटना जिले के बिश्रामपुर पुलिस थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण श्रमिकों के लिए स्थापित एक अस्थायी शिविर के पास हुई।
थाना प्रभारी सौरभ कुमार चौबे ने बताया, ‘‘घटना उस समय हुई जब लड़की मजदूरों के शिविर के पास से गुजर रही थी। उस समय आरोपी ने कथित तौर पर उसे पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। लड़की द्वारा गांव वालों को अपनी आपबीती बताने के बाद उन्होंने आरोपी की पिटाई कर दी।’’
उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को बचाने के बाद उसे मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया तथा पीड़िता को भी चिकित्सा जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है।
चौबे ने बताया कि मुखीखाप से नावाबाजार तक सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी बिहार के वैशाली जिले का निवासी है और वह निर्माण स्थल पर अर्थमूवर चालक के रूप में कार्यरत था।