जज के सरकारी आवास में दिन-दहाड़े लूट

बिहार रोहतास
Spread the love

सासाराम (बिहार), 17 मई (ए)। रोहतस जिला के बिक्रमगंज अनुमंडलीय व्यवहार अदालत में पदस्थापित एक न्यायिक दंडाधिकारी के सरकारी आवास पर मंगलवार को दिन-दहाड़े घुसकर अपराधियों ने लूट की।

पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह करीब दस बजे तीन अपराधी किसी परिचित का नाम बता विक्रमगंज व्यवहार अदालत के प्रथम श्रेणी के न्यायिक दंडाधिकारी महेश्वर नाथ पाण्डेय के सरकारी आवास पर उनसे मिलने पहुंचे। उन्होंने बताया कि जज की पत्नी गुंजा कुमारी के उनके अदालत में होने की बात कही, जिसके बाद अपराधियों ने उनसे पीने का पानी मांगा।

भारती ने बताया कि जैसे ही गुंजा पानी लेने घर के अंदर गयीं, तीनों अपराधी भी उनके घर में घुस गए और उनके सिर पर कट्टा लगाकर सारे गहने उतरवा लिए।

उन्होंने बताया कि अपराधियों ने इसके अलावे उनकी अलमारी का ताला खुलवा कर उसमें रखे अन्य आभूषण व 50 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि वारदात के दौरान अपराधियों ने विरोध करने पर न्यायिक दंडाधिकारी की पत्नी व बच्ची के साथ मारपीट भी की।

वारदात की सूचना मिलते ही प्रशिक्षु आइपीएस सह बिक्रमगंज के थानाध्यक्ष के रामदास, पुलिस निरीक्षक सुबोध कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी वारदात स्थल पहुंच घटना की जांच कर रहे हैं।