सीएम योगी से लेकर अफसरो तक दुल्हन ढूंढने की गुहार लगाने वाले तीन फीट के अजीम के पास अब आया सलमान खान का फोन फिर-

उत्तर प्रदेश शामली
Spread the love

शामली, 15 मार्च (ए)। यूपी के शामली जिले के रहने वाले तीन फीट के युवक अंजीम मंसूरी ने शादी के लिए दुल्हन की तलाश में अफसरों से लेकर सीएम योगी समेत पुलिस तक से गुहार लगा चुके है। लेकिन अंजीम मंसूरी के पास अब रिश्तों की लाइन लग गई है। बिहार से लेकर राजस्थान तक से शादी के लिए अजीम के पास दर्जनों कॉल आ रही  हैं। अजीम की शादी न होने की खबर जब मीडिया में चली तो बात बॉलीवुड तक पहुंची। शादी के लिए आ रहे दर्जनों रिश्तों के बीच एक कॉल ऐसी आई जिससे बात करके अजीम फूले नहीं समा रहे हैं। यह कॉल थी बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान की। अजीम का दावा है कि उनके चाचा के पास खुद सुपर स्टार सलमान खान का फोन आया है और उन्होंने उसे मुंम्बई मिलने के लिए बुलाया है।  हालाकि इस दावे की पुष्टि के लिए उसके पास कोई सबूत नहीं है, मगर उसके भाई ने भी इसी तरह का दावा किया है। 
आपको बता दें कि पश्चिमी यूपी में शामली जिले के रहने वाले 26 साल के मोहम्मद अजीम मंसूरी कुछ दिन पहले थाने पहुंचे थे। यहां उन्होंने अपनी शादी के लिए दूल्हन ढूंढने की गुहार लगाई थी। अजीम अपनी हाइट को लेकर काफी परेशान थे। उन्होंने बताया था कि उनकी हाइट की वजह से उनके के लिए शादी के रिश्ते नहीं आ रहे हैं, जो रिश्ते आए भी वह हाइट देखकर टूट गए। अजीम ने शादी कराने के लिए डीएम से लेकर सीएम तक को पत्र लिखे थे, कहीं से कोई आश्वासन न मिलने के बाद अजीम थाने पहुंचा था। अजीम ने शादी होने जाने के बाद अपनी बीवी संग हनीमून मनाने के लिए जगह का भी जिक्र किया था। तीन फीट के अजीम ने बताया था कि शादी के बाद वह अपनी बीवी के साथ गोवा, शिमला और मनाली में हनीमून मनाएंगे। अजीम के परिवार वालों की बात पर यकीन करें तो अब उसके लिए अलग-अलग प्रदेशों से दर्जनों रिश्ते आने शुरू हो गए हैं। उनके मुताबिक कई लड़की वालों से उनके परिवार ने संपर्क भी करना शुरू कर दिया है। अजीम मंसूरी ने बताया कि इसी बीच बॉलीवुड से भी कई फोन आए हैं। अजीम का दावा है कि उसके पास बॉलीवुड के एक्टर सलमान खान का भी फोन आया है। सलमान खान ने उसे मुंबई में आकर मिलने के लिए बुलाया है। कैराना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जुड़वा कुंआ का रहने वाला अजीम छह भाई बहनों में तीसरे नंबर का है। उसकी हाईट तीन फीट दो इंच है। इसी के चलते उसकी शादी नहीं हो पा रही है। अजीम ने पुलिस को बताया था कि उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर डीएम-एसडीएम तक को प्रार्थना दिया है, लेकिन किसी ने उसकी शादी को लेकर ध्यान नहीं दिया। अब आखिरी आस लेकर कैराना कोतवाली पहुंचा तो पुलिस ने उसकी शादी करवाने का आश्वासन दिया है। पुलिस वालों ने बताया था कि जैसे ही कोई लड़की मिलेगी उसकी शादी करा देंगे।