मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), छह अगस्त (ए) भजन गाने को लेकर विवाद में आईं मुस्लिम गायिका फरमानी नाज के 17 वर्षीय चचेरे भाई की यहां अज्ञात हमलावरों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।.
पुलिस ने बताया कि पीड़ित खुर्शीद गायिका फरमानी नाज का चचेरा भाई है।.पुलिस ने बताया कि जिले के रतनपुरी थाना इलाके के मुहम्मदपुर माफी गांव में शनिवार रात अज्ञात बदमाशों ने गायिका फरमानी नाज के चचेरे भाई खुर्शीद (17) की चाकू मारकर हत्या कर दी।पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अतुल श्रीवास्तव ने यहां पत्रकारों को बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मामले की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित की गयी है।