छापे में इस ऑफिसर के घर से मिले इतने करोड़ रुपये,जानें क्या है मामला

झारखण्ड रांची
Spread the love

रांची,27 मई (ए)। झारखंड में एंटी करप्शन ब्यूरो ने अपनी कार्रवाई में वन विभाग के एक अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। इस दौरान छापेमारी में अधिकारी के घर से इतनी बड़ी मात्रा में कैश बरामद हुआ कि लोग हैरान रह गए। इस बीच
बरामद किए गए कैश की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे 100-200-500 के नोटों का अंबार लगा हुआ है। यूजर्स इन तस्वीरों पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि वन विभाग के एक अधिकारी के सरकारी आवास से ACB की टीम ने 99 लाख रुपये से अधिक कैश बरामद किया। जब इस कैश की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं तो यूजर्स भड़क उठे। किसी ने कहा करप्शन दिन-प्रतिदिन रिकॉर्ड तोड़ रहा है, तो किसी ने कहा कि रेंजर के यहां से एक करोड़ कैश मिलना हैरान करता है।
‘अब तो ये आम बात लगती है’
एंटी करप्शन ब्यूरो की छापेमारी में बड़ी मात्रा में कैश मिलने की घटना पर एक यूजर (@KishlayShanu) ने कहा कि झारखंड में करोड़ रुपये मिलना अब आम बात सी लगती है. कैसे चलेगा राज्य? वहीं एक अन्य यूजर (@SatishS57108403) ने लिखा- दुनिया में कितना धन है… मेरा धन कितना कम है।