सोनिया गांधी को मिली अस्पताल से छुट्टी, ईडी 23 जून को कर सकती है पूछताछ

राष्ट्रीय
Spread the love


नई दिल्ली, 20 जून (ए)। कोरोना से संक्रमित कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वे कोविड संबंधी समस्याओं के चलते दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती थीं। 75 वर्षीय सोनिया गांधी दो जून को कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं। उन्हें कोविड-19 बाद की जटिलताओं के कारण 12 जून को सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सर गंगा राम अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी गई है।” बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड से संबंधित कथित धनशोधन के एक मामले में सोनिया गांधी को नए सिरे से समन जारी कर 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है। हालांकि सोनिया को डॉक्टर ने आराम की सलाह दी है, ऐसे में ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए उनकी पेशी पर संदेह है।