सपा ने की चुनाव आयोग से ओपीनियन पोल बंद करने की मांग, मतदाताओं को भ्रमित करने की दी दलील

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ,23 जनवरी (ए)। समाजवादी पार्टी (सपा) ने चुनाव आयोग से उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान विभिन्न समाचार चैनलों पर प्रसारित किए जा रहे ओपीनियन पोल के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की है। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने रविवार को मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद इस तरह के ओपीनियन पोल का प्रसारण किया जाना आचार संहिता का खुला उल्लंघन है।
उन्होंने दलील दी है कि राज्य में आठ जनवरी को चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद 21 जनवरी को पहले चरण के मतदान के लिये नामांकन की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। इस दौरान समाचार चैनलों पर लगातार ओपीनियन पोल दिखाये जा रहे हैं। इससे मतदाता भ्रमित हो रहे हैं। 
उत्तम ने इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए आयोग से तत्काल ओपीनियन पोल पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ओपीनियन पोल के प्रसारण से चुनाव प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनश्चिति कराने के लिये ओपीनियन पोल के प्रसारण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगायी जाये।