भाजपा में भगदड़: एक और मंत्री धर्मपाल सिंह सैनी समेत कुछ और विधायकों ने छोड़ी पार्टी

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ, 13 जनवरी (ए)। यूपी में विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी में भगदड़ सी मच गई है। अब तक कुल 11 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। गुरुवार को एक और मंत्री धर्म सिंह सैनी ने भी इस्तीफा दे दिया। इसके पहले स्वामी प्रसाद मौर्य दारा सिंह चौहान ने भी जिन्होंने भगवा पार्टी पर ओबीसी और दलितों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया था। आपको बता दें कि यह सिलसिला आज भी जारी रहा। बीजेपी के पांच विधायकों ने गुरुवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
आज इस्तीफा देने वाले विधायकों में विनय शाक्य और मुकेश वर्मा का नाम शामिल है। वहीं योगी सरकार में मंत्री रहे घर्मपाल सिंह सैनी ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, बाला प्रसाद अवस्थी और राम फेरन पांडे ने भी बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है।