छात्रों ने की ख़ुदकुशी, फंदे पर लटके मिले शव

राष्ट्रीय
Spread the love

कोटा,12 दिसम्बर ₹ए)। राजस्थान के कोटा से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार के रहने वाले दो बच्चों के द्वारा आत्महत्या करने की सूचना सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि दोनों का शव बरामद किया गया है. अंकुश और उज्जवल के रूप में दोनों की पहचान की गयी है. हालाकि अभी विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोनों बच्चे तलवंडी इलाके में एक पीजी में रहते थे. बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे आसपास ही कमरे में रहते थे. दोनों के शव फंदे से लटके मिले हैं जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है वहीं मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है। जानकारी के अनुसार दोनों छात्र बिहार के रहने वाले थे। कोटा में रहकर मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। अंकुश यादव बिहार के सुपौल का रहने वाला था जो मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रहा था। जबकि उज्जवल बिहार के गया का निवासी था। जो आईआईटी की तैयारी कर रहा था। दोनों 7 महीने से एक ही हॉस्टल में रह रहे थे। अंकुश ने कमरा अंदर से बंद कर रखा था। दोपहर 12 बजे तक कमरे से बाहर नहीं आया तो पास के रूम में रहने वाले स्टूडेंट ने हॉस्टल संचालक को जानकारी दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। लॉक तोड़कर शव को पंखे से नीचे उतारा। जब अंकुश का शव ले जाया जा रहा था, उस समय छात्र उज्ज्वल की बहन भी हॉस्टल पहुंची। उसने अपने भाई के रूम का दरवाजा खटखटाया। उज्ज्वल ने गेट नहीं खोला तो पुलिस ने उज्ज्वल के रूम का लॉक तोड़ दिया। अंदर देखा तो उज्ज्वल भी फंदे से लटका हुआ था। पुलिस के अनुसार- दोपहर 12 बजे सूचना मिली थी कि तलवंडी इलाके में कृष्ण कुंज पीजी हॉस्टल में एक बच्चे ने सुसाइड कर लिया। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौका देखा तो दो स्टूडेंट के द्वारा सुसाइड करने की घटना सामने आई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के बाद ही कारण सामने आयेगा।