रिश्वत लेते उप अभियंता पकड़ा गया,इस काम के लिये मांगा था पैसा जबलपुर मध्य प्रदेश October 29, 2021October 29, 2021Asia News ServiceSpread the loveजबलपुर (मप्र), 29 अक्टूबर (ए) लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार को कृषि उपज मंडी के उप अभियंता को मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित मंडी परिसर में 35,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।