नाले में गिरे युवक का मिला शव, युवती की तलाश जारी

उत्तर प्रदेश जौनपुर
Spread the love

जौनपुर,26 अगस्त (ए)। यूपी के जौनपुर जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव पर सोमवार की शाम  नाले में गिरे युवक-युवती की तलाश में जिला प्रशासन, पुलिस, नगर पालिका और फायर ब्रिगेड की टीमें दिन-रात लगी रहीं। अंततः मंगलवार की शाम एनडीआरएफ की विशेष टीम के अथक प्रयास से युवक का शव बरामद कर लिया गया, जबकि युवती की तलाश अभी भी जारी है।

 

घटना सोमवार शाम लगभग छह बजे की है। मछलीशहर पड़ाव पर भीषण बारिश के दौरान करंट लगने से एक युवती नाले में गिर गई। उसे बचाने के लिए प्रयागराज जिले का निवासी समीर (जो रिश्तेदारी में जौनपुर आया था) तुरंत नाले में कूद पड़ा। लेकिन दोनों तेज बहाव में लोगों की आँखों के सामने से गुम हो गए।

इसी बीच जब घटना की जानकारी आसपास के मौजूद लोगों को हुई तो अफरा-तफरी मच गई। बचाने की कोशिश में एक ई-रिक्शा चालक की भी करंट की चपेट में आकर मौके पर ही मौत  हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँच गए और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया। परंतु स्थानीय पुलिस और नगर पालिका कर्मचारियों की अथक कोशिशें रात भर नाकाम साबित हुईं। मंगलवार की सुबह हालात और गम्भीर होते देख जिले में एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई।  टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बदलापुर पड़ाव स्थित वी-मार्ट शो रूम के पास से समीर का शव गहरे नाले से निकाल लिया।

फिलहाल एनडीआरएफ की टीम युवती की तलाश में पूरी ताक़त से जुटी हुई है। प्रशासन का कहना है कि हर संभव प्रयास किया जा रहा है ताकि युवती को जल्द से जल्द ढूँढ निकाला जाए।