276 यात्रियों को ले जा रहे विमान का आसमान में अचानक बंद हो गया इंजन, फिर—जानें कैसे बची सबकी जान

राष्ट्रीय
Spread the love

नई दिल्ली, 03 नवम्बर (ए)। बैंकॉक से तेल अवीव जा रही  विमान ईएलएएल-082 की इमरजेंसी लैंडिग गोवा के डाबोलिम एयरपोर्ट पर करवानी पड़ी। भारतीय नौसेना द्वारा संचालित हवाई क्षेत्र में 276 कर्मियों के साथ यह विमान तेल अवीव जा रही थी। नौसेना ने बताया कि 1 नवंबर की अहले सुबह विमान की आपातकालीन लैंडिग करानी पड़ी। बताया जा रहा है कि एयरक्राफ्ट का इंजन बंद हो गया था। विमान के बाएं इंजन के बंद होने का हवाला देते हुए आपात स्थिति घोषित कर दी थी। इस दौरान हवाई क्षेत्र में चल रहे उन्नयन कार्य के लिए बंद किया गया। मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुसार विमान की सुरक्षित रिकवरी को सक्षम करने के लिए अल्प सूचना पर उपलब्ध कराया गया था। 
इससे पहले गोवा एयरपोर्ट के निदेशक गगन मलिक ने मंगलवार को बताया था कि सोमवार सुबह करीब चार बजे इजरायली विमान की आपात लैंडिंग कराई गई। विमान में सवार सभी यात्री मंगलवार शाम को वैकल्पिक विमान से तेल अवीव के लिए रवाना हुए। मलिक ने बताया कि इजरायली विमान के पायलट ने देखा कि विमान का ईंधन रिसाव संकेतक (फ्यूल लीक इंडिकेटर) चालू हो गया था, इसलिए उसे प्रोटोकॉल के अनुसार इससे प्रभावित इंजन को बंद करना पड़ा और आपात लैंडिंग की इजाजत मांगना पड़ी।